सच्ची तारीफ आपके जीवन को कितना सुखमय बना सकती है


 सच्ची तारीफ आपके जीवन को कितना सुखमय बना सकती है 

जिस दिन से आपने ये पोस्ट देखी उसी दिन से अगले एक महीने तक लगातार ये कार्य करें, कुछ भी नतीजा पाने के लिए आपको शुरुआत करने के बाद कम से कम एक महीने तक कार्य करना ही है

अगर आप पति हैं तो सुबह उठने के बाद अपनी पत्नी से प्यार के दो शब्द जरूर कहें, आपको जो कहना उचित लगे, अपने काम पर निकलने से पहले भी पत्नी को प्यार भरे कुछ शब्द कहें, कार्य क्षेत्र से वापस आने पर भी अपनी पत्नी से प्यार भरे शब्द कहें, और यही कार्य पत्नी को पति के साथ करना चाहिए, लगातार एक महीने अवश्य कहें, अच्छा लगे तो सारी जिंदगी कर सकतें हैं, 

अपने बच्चों की आलोचना कम से कम, और तारीफ ज्यादा से ज्यादा करें, बच्चों को भी अपने माता पिता के साथ यही करना चाहिए, 

आप जहां भी कार्य कर रहे हों, नौकरी पेशा अपने सहकर्मियों के अच्छे कार्य पर उनकी सच्ची तारीफ जरूर करें, और उनकी गलतियों पर भी आलोचनात्मक तारीफ करें, 

अगर आप व्यवसाय में हैं, तो अपने ग्राहकों के साथ अच्छे व्यवहार के साथ पेश आएं, 

आप जिस भी विधा में हो, जिस भी क्षेत्र में जो, वहां पर सच्ची तारीफ की आदत डालें, एक महीने तक प्रयोग करने के बाद उसके रिस्पॉन्स के बारे में मुझे जरूर लिखें,