ऐसे बर्बाद करती है बहुआ"


 "ऐसे बर्बाद करती है बहुआ"


एक 67 साल के व्यक्ति बात करते वक्त मुझसे बोले- बेटा कल रात लेटे लेटे मैं सोच रहा था की ज़िंदगी में मैंने क्या क्या गलत काम किए। मैंने कहा-लिस्ट तो काफी बड़ी होगी। वो बोले-हाँ काफी बडी, अपनी जवानी के दिनों में मैं शौक से शिकार करता था। एक बार गर्भवती हिरणी को मेरी गोली लगी और वो वही तड़प कर मर गई। सालों बाद जब मेरी शादी हुई, घर में विवाद की वजह से मेरी पत्नी ने सुसाइड कर लिया। मौत के समय मेरी पत्नी भी गर्भवती थी, उसके पेट में मेरे 2 बच्चे थे, वो भी नहीं बचे। उस दिन मुझे समझ आया की कैसे उस हिरणी की हाय और तड़प ने मुझे बर्बाद कर दिया, आज मैं अकेला हूँ। वो बोले दुनिया में बेवजह किसी की हाय और हक का मत लेना क्योंकि यहाँ एक एक चीज़ की कीमत चुकानी पड़ती है।


जब तक मन में खोट और दिल में पाप है


तब तक बेकार सारे मंत्र और जाप हैं..!