जीवन में याद रखिये


 जीवन में याद रखिये, 

अपने फायदे के लिए किसी और का नुकसान मत करिये, किसी को तंग करके धन कमाने की कोशिश मत करिये, बुरा धन आपका तो देर सबेर नुकसान करेगा ही, आपकी पीढ़िया उसका भुग तान करती रहेगी, 

कोई कितना भी बताये, की भगवान् नहीं होता, भगवान् होता है, और अगर आप भगवान् को नहीं भी मानते हैं, तब भी गलत कार्य से बचिये, क्यों की आज आप जो भी गलत कर रहे हैं, उसका आपको भोगना ही होगा, 


अगर आप व्यापार मे हैं, तो अपने हक का लेकर किसी के साथ घट तौली मत करिये, सब व्याज सहित चुकता करना होगा, बस रूप अलग हो सकता है, अगर कोई आपके पास मदद के लिए आया है, और अगर आप सक्षम हैं, तो मदद करने की कोशिश करिये, 

आप किसी भी पेशे में हो, अपने कर्म से गद्दारी मत करिये, आप किसी का हक मार रहे हैं, तो कहीं आपको इसकी आपके किये कर्मो से ज्यादा बुरी सजा मिलेगी


आज आप जिस परिस्थिति में हो, अपने कर्मो, आपके पूर्वजो के कर्मो की बजह से हैं, इसको परिस्थिति मान कर आज से ही ये नियम बना लीजिये, की जो हो गया हो गया, उसका तो भुगतान करना ही होगा, लेकिन अब आगे से कोई गलत कार्य नहीं करेगें, जिससे आगे का कर्म न खराब हो, क्यों की कर्म की सजा भुगतनी ही पड़ती है, चाहे अच्छे हो या बुरे, भगवान् के घर देर है अंधेर नहीं, 


देश और समाज के बेहतरी के प्रयास करिये, जब एक एक व्यक्ति गलत कार्य करना खत्म कर देगा, तो फिर सब अच्छे ही कार्य होगे, और जब सब अच्छे ही कार्य करेगे, तो आपका भला होगा, आपके परिवार का, साथ साथ समाज और देश का भी भला होगा, 

ईश्वर बहुत दयालु है, हर व्यक्ति उससे मांगे, वो सबकी मुराद पूरी करता है, बस वो आपसे भी वैसा ही बनने की उम्मीद करता है, जैसा वो खुद है, दयालु, ईमानदार, न्याय प्रिय, मदद गार, 


उम्मीद है आप अपने जीवन मे अच्छाइयो को बढ़ाकर बुराई कम करने की कोशिश करेगें, 


जय हो भगवान् की, जय हो भक्त की