आपको अच्छे ही कार्य करने चाहिए


 हम जो भी भ्रष्टाचार, घूस खोरी, चोरी, जीव हत्या, अच्छाई को छोड़कर जो भी बुरा कार्य कर रहे हैं, जरा सोचें - पुनर्जन्म को मानने वाले इन बुरे कर्मों के बाद आपको - अगला जन्म कुछ बुरा ही मिलेगा, कोई जानवर, या कीट, तब भी आप यही बेईमानी, मक्कारी कर पाएंगे, (मनुष्य का या इससे उच्च कोटि का जन्म तो बिल्कुल नहीं मिलेगा), पुनर्जन्म को न मानने वाले - जब आपको मालूम है की पुनर्जन्म नहीं होगा, तब तो आपको अच्छे ही कार्य करने चाहिए, मरने के बाद समाज में आपकी अच्छी यादें तो रहेगी, ये खूब याद रक्खे - बुरे कार्य का अंत बहुत ही बुरा होता है, आपकी सोच से भी बुरा