भूकंप वर्तमान में ज्यादा क्यों आ रहे हैं

 

भूकंप वर्तमान में ज्यादा क्यों आ रहे हैं

भूकंप पहले भी आते थे, अब भी आ रहे हैं, लेकिन पहले 10, 20 सालों मे आते थे, अब तो हर साल, महीने, दिनों मे आने लगे हैं, इसके सबसे सटीक कारण तो वैज्ञानिक ही बता सकते हैं, लेकिन एक बड़ा कारण यह भी है, अंधाधुंध हो रहा निर्माण कार्य, जैसा की सभी जानते हैं, की पृथ्वी एक धुरी पर घूम रही है, इसका भी एक बैलेंस मीटर है, चूंकि पृथ्वी बहुत बड़ी है, तो इसका बैलेंसिंग मीटर बहुत बड़ा है, लेकिन बैलेंसिंग मीटर तो है, और बैलेंसिंग मीटर जैसे ही क्रॉस होता है, पृथ्वी में हल चल होने लगती है, और वर्तमान मे अंधाधुंध निर्माण कार्य ने, युद्धों ने, अन्यंत्रित विकास ने पृथ्वी का बैलेंसिंग मीटर बहुत बुरी तरह से बिगाड़ दिया है, अब पृथ्वी अपना बैलेंस बनाने का प्रयास करेगी, और उससे क्या होगा, भूकंप, और बार बार भूकंप से भी पृथ्वी का बैलेंस नहीं बना, तो एक दिन पृथ्वी उलट जायेगी, इसलिए पूरे विश्व को समझना चाहिए, की हम पृथ्वी के बोझ को बढ़ाने की जगह कम करने की कोशिश करें, जिससे भविष्य में किसी विपरीत परिस्थिति में जान माल का नुकसान कम हो, वरना जैसे भविष्य मे कई सभ्यताएं खत्म हो गई, हम भी उसी मुहाने पर आ जायेंगे, गाँव के विकास पर जोर दिया जाये, कोशिश की जाये की मकान बहुमंजीला कम बने, लोगो को गाँव मे ही रोजगार मिले, जिससे शहरों मे भीड़ कम हो, लोग बड़े बाहनो का कम से कम उपयोग करें, और सबसे बड़ी बात अंधाधुंध निर्माण कार्यो पर बड़ी रोक लगे, 
भूकंप को रोका नहीं जा सकता, लेकिन उससे होने वाले नुकसान को कम, बहुत कम किया जा सकता है, पृथ्वी का बैलेंस बराबर हो, सबसे बड़े प्रयास इसके लिए होने चाहिए