शनि खराब होने के लक्षण


 ज्योतिष के मुताबिक, शनि खराब होने के ये लक्षण हो सकते हैं: 

समय से पहले आंखों का कमज़ोर होना

कम उम्र में ज़रूरत से ज़्यादा बालों का झड़ना

ज़्यादातर सिर में दर्द रहना

भगवान से दूर होने का विचार आना

नकारात्मकता की ओर बढ़ना

बुरी आदतें जैसे चोरी, छल-कपट करना

शारीरिक कमज़ोरी, पेट दर्द, टीबी, कैंसर, चर्म रोग, फ़्रैक्चर, पैरालाइसिस, सर्दी-जुकाम, अस्थमा आदि जैसे रोग

मेहनत का फल न मिलना

नौकरी में परेशानी आना

छोटी-छोटी बातों पर घर में कलह होना

शराब, जुआ और अन्य गंदी आदतें

काम में अड़चनें आना

कर्ज़ का बोझ होना

घर में आग लगना

मकान बिकना या उसका कोई हिस्सा गिरना

शनि दोष दूर करने के लिए ये उपाय किए जा सकते हैं: 

शनिवार का व्रत

हनुमान जी की आराधना

शनि मंत्र

शनि यंत्र

छायापात्र दान करना

अच्छे कर्म करना

शराब, जुआ और अन्य गंदी आदतें भी शनि दोष का कारण बनती हैं। बनते हुए काम में अड़चने आना, कर्ज का बोझ होना, घर में आग लगना, मकान बिकना या उसका कोई हिस्सा गिरना आदि भी शनि दोष के लक्षण माने गए हैं। जातक की कुंडली में शनि दोष होने पर समय से पहले ही व्यक्ति के बाल झड़ने लगते हैं, आंख खराब होने लगती है, कान में दर्द रहता है।