ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, सूर्य को सभी ग्रहों का राजा और आत्मा का कारक माना गया है. कुंडली में सूर्य कमज़ोर होने पर व्यक्ति को कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं. सूर्य के कमज़ोर होने के लक्षण और उपाय:
सूर्य के कमज़ोर होने पर व्यक्ति को लाल और पीले रंग के कपड़े, सोना, तांबा, माणिक, गेहूं, लाल कमल, मसूर की दाल, गाय आदि का दान करना चाहिए.
सूर्य के ऊपर तांबा, लाल या सूर्यकांत मणि भी धारण किया जा सकता है.
माणिक्य रत्न धारण करने से सूर्य की शक्ति बढ़ती है.
सूर्य को प्रसन्न करने के लिए रोज़ सुबह सूर्य को जल देकर उनकी पूजा करनी चाहिए.
कुंडली में सूर्य की स्थिति मज़बूत करने के लिए रविवार के दिन दलिया, दूध, चीनी, घी, और गेहूं आदि का सेवन करना चाहिए.
कुंडली में सूर्य की स्थिति मज़बूत करने के लिए 11 रविवार तक गुड़ का दान करना भी अच्छा माना गया है.
कुंडली में सूर्य कमज़ोर होने के लक्षण:
शरीर में अकड़न आना
मुंह में थूक बना रहना
बालों का ज़्यादा झड़ना या गंजापन
आंखों की रोशनी कमजोर होना
सरकारी दफ़्तरों से या सरकार से रिश्ते खराब होना
कमज़ोर सूर्य हृदय की बीमारिया देता है
