एक कार्य बहुत जरूरी और लाभदायक हो सकता है


 एक कार्य बहुत जरूरी और लाभदायक हो सकता है, जेलों के हर कमरों में, सभी अस्पतालों में, हर चौराहों, सार्वजनिक स्थानों, सरकारी कार्यालय के हर विभाग के हर कमरे में गलत कार्यो, भ्रस्टाचार, घूसखोरी, बेईमानी करने पर होनी वाली सरकारी सजा और इससे मिलने वाली हर धर्म में ईश्वरीय सजा का उल्लेख करने वाले फ्रेमिंग युक्त पोस्टर कंपलसरी लगाये जाने चाहिए, और वो विधिवत लगे रहें, उसकी मॉनिटरिंग होनी चाहिए, इसका बड़ा फायदा होगा, व्यक्ति जब बार बार उसको देखेगा, तो खुद ही गलत कार्यो मे कमी आ जायेगी, इसका तत्काल भी, और दूरगामी तो समाज हित में बड़ा अच्छा प्रभाव होगा,