सभी व्यापारियों से निवेदन है, सभी विक्रेताओ से निवेदन है, सभी उन अधिकारियों से निवेदन है जो इसके निरीक्षण में लगे हैं, जो खाद्य पदार्थों में मिलावट का कार्य करते हैं
सभी व्यापारियों से निवेदन है, सभी विक्रेताओ से निवेदन है, सभी उन अधिकारियों से निवेदन है जो इसके निरीक्षण में लगे हैं, जो खाद्य पदार्थों में मिलावट का कार्य करते हैं
आप सब जो खाद्य पदार्थो में मिलावट करते हो, कुछ ज्यादा पैसों के लिए, और जो अधिकारी इसको बढ़ावा देते हैं, आप सब जाने अंजाने में बहुत बड़ा महा पाप कर रहे हो, इसकी सजा आपको, आपके परिवार को जन्म जन्मांतर तक मिलती रहेगी, जिस दिन आप इस पोस्ट को किसी माध्यम से प्राप्त कर पढ़ रहे हो, उसी दिन पोस्ट पढ़ने के बाद कुछ न कर पाना, तो एक काम जरूर कर लेना,
अपने घर पर अपने बच्चों से पूछना, अगर पति हो, तो पत्नी से पूछना, पत्नी हो, तो पति से पूछना, और अपने घर के मन्दिर में जाकर अपने भगवान् से पूछना, की हम खाद्य पदार्थों में मिलावट कर बेच रहे हैं, क्या ये करना उचित है, क्या इस पाप में आप सब भागीदार होगे, अगर उन सबका जवाब हाँ, आये, तो आगे भी करते रहना, अगर सब मना कर दें, तो उसी दिन मिलावट खोरी का कार्य छोड़ देना,
सोचो, तो, कर क्या रहे हो, मिलावट की चीजे अमीर भी लेता है, गरीब भी लेता है, और जब उस मिलावटी वस्तु खाने से धीरे धीरे वो बहुत बीमार हो जाता है, उसको भयंकर रोग हो जाते हैं, उसके इलाज में उसका बहुत पैसा खर्च हो जाता है, वो कंगाल हो जाता है, तो वो आपको बद्दुआ दे न दे, उसके अंदर बैठा ईश्वर आपका महा विनाश करता है, आप खाद्य पदार्थों में मिलावट कर जाने अंजाने में जीव हत्त्या का ही महा पाप कर रहे हैं, इससे कितना ज्यादा पैसा कमा लोगे, पैसा थोड़ा कम मिले, चीजों को कुछ महंगा कर दो, लेकिन मेरे प्यारे भाई, मिलावट का धंधा छोड़ दो, आपको क्या पता, आपके यहाँ से कोई वस्तु ले गया, मिलावट वाली, और वो किसके लिए ले गया, ये तो आपको पता ही नहीं, हो सकता, वो अपने अभी जन्मे बच्चे के स्वास्थ्य लाभ के लिए ले जा रहा हो, और आपकी वस्तु ने धीरे धीरे उसको स्वास्थ्य लाभ न देकर बहुत बीमार कर दिया, कभी कभी तो मृत्यु भी हो जाती है, क्या गुजरती होगी, उसके परिवार पर, आपकी थोड़े पैसों के लालच ने कितनो की जिंदगियां तबाह कर दी, बहुत बुरा, बहुत भयानक पाप कर्म है ये, इसकी सजा कितनी भयंकर होगी, ये भगवान् ही जाने, छोड़ दो, इस तरह के कार्य, निवेदन है
