ईश्वर बड़ा या कैमरा "


 ईश्वर बड़ा या कैमरा "


आज कल लिखा होता है, "आप कैमरे की नज़र में है " यह पढते ही व्यक्ति होशियार हो जाता है, और ग़लत काम करने से परहेज़ करता है। जबकि ये इंसान द्वारा बनाया एक उपकरण मात्र है।


हम भूल जाते है कि हम हर समय ईश्वर की नज़र में हैं, और वहाँ की नज़र न ख़राब होती है, न बंद होती है, न किसी के नियंत्रण मे होती है, यानी बचने का कोई तरीका नहीं है। ध्यान रहे आप हमेशा ईश्वर की नज़र में है