शनि कौन क्या हैं, शनि अच्छे हैं या बुरे, इस में प्रचलित भ्रम और सच्चाई,


 शनि कौन क्या हैं, शनि अच्छे हैं या बुरे, इस में प्रचलित भ्रम और सच्चाई, 


शनि को कर्म फल दाता, दंडाधिकारी कहा जाता है, शनि बुरे नहीं हैं, शनि का कार्य ही है, की कर्म के फल प्रदान करना, शनि इस तरह के जज हैं, जो बिल्कुल नियम से कर्मो का फल प्रदान करते हैं, व्यक्ति कोई भी कर्म करे, लेकिन निश्चित समय पर शनि कर्म का फल अवश्य देते हैं, कोई कर्म के फल से बच नहीं सकता, आप कुछ भी बुरा करें, कुछ भी अच्छा करें, शनि की दशा जब आपके जीवन पर आयेगी, तो आप को आपके सब सुकर्म, कुकर्म का उचित फल मिलेगा, इसलिए कई लोगों को शनि की दशा में बहुत अच्छा फल मिलता है, और किसी का जीवन नरक से भी बदतर हो जाता है, मृत्यु तुल्य कष्ट तक का सामना करना पड़ सकता है, अब इसमें शनि देव का कोई दोष नहीं, ये दोष सब उस व्यक्ति के कर्मो का ही है, जब उसने जीवन भर गलत कर्म ही किये, सत् कर्मो का केवल ढोग् किया, तो उसको वैसा ही कर्मो का फल मिलेगा, और जिसने जीवन में अच्छे कर्म किये, उसको शनि की दशा में भी अच्छा फल मिलता है, 

जीवन में आप अगर अच्छे कर्म करेगें, तो आपको शनि की दशा प्रभावित नहीं करेगी, शनि की दशा आयेगी, सब पर, पर अगर आपने जीवन में अच्छे कर्म किये होंगे, तो आपका अच्छा करके ही जायेगी, 


जय हो शनि देव महाराज