सावधान,सावधान, सावधान,
साल 2024 में शनि सभी राशियों पर शासन करने वाला है । शनि कर्म और न्याय के स्वामी हैं इसलिए हम कह सकते हैं कि यह धार्मिकता का वर्ष होने वाला है और लोगों को धर्म के मार्ग पर चलने की सलाह दी जाती है और उन्हें अपने कर्म पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जो भी जातक बुरे कर्मो में लीन रहे हैं, झूठ, कपट, रिश्वत खोरी, और भी गलत कार्य, वो सभी सावधान हो जाएं, क्यों कि आपके पिछले और अब के किये सभी अच्छे बुरे कर्मों का दंड इस वर्ष शनि आपको अवश्य देने वाले हैं, इस वर्ष अगर आप पीछे से अच्छे कर्म करते आ रहे हैं, अच्छे कर्म कर रहे हैं, तो आपको जीवन में ज्यादा उन्नति मिल सकती है, और अगर आप बुरे कर्म करते आ रहे है, तो आपको आपके किये कर्मो का दंड मिलने के कारण बड़ी भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए सावधान हो जाए, सही मार्ग पर चलना शुरू कर दें, अब जो पीछे हो गया, वो तो बदला नहीं जा सकता,
शनि को कर्म फल दाता, दंडाधिकारी कहा जाता है, शनि बुरे नहीं हैं, शनि का कार्य ही है, की कर्म के फल प्रदान करना, शनि इस तरह के जज हैं, जो बिल्कुल नियम से कर्मो का फल प्रदान करते हैं,
व्यक्ति कोई भी कर्म करे, लेकिन निश्चित समय पर शनि कर्म का फल अवश्य देते हैं, कोई कर्म के फल से बच नहीं सकता, आप कुछ भी बुरा करें, कुछ भी अच्छा करें, शनि की दशा जब आपके जीवन पर आयेगी, तो आप को आपके सब सुकर्म, कुकर्म का उचित फल मिलेगा, इसलिए कई लोगों को शनि की दशा में बहुत अच्छा फल मिलता है, और किसी का जीवन नरक से भी बदतर हो जाता है, मृत्यु तुल्य कष्ट तक का सामना करना पड़ सकता है, अब इसमें शनि देव का कोई दोष नहीं, ये दोष सब उस व्यक्ति के कर्मो का ही है, जब उसने जीवन भर गलत कर्म ही किये, सत् कर्मो का केवल ढोग् किया, तो उसको वैसा ही कर्मो का फल मिलेगा, और जिसने जीवन में अच्छे कर्म किये, उसको शनि की दशा में भी अच्छा फल मिलता है,
जीवन में आप अगर अच्छे कर्म करेगें, तो आपको शनि की दशा प्रभावित नहीं करेगी, शनि की दशा आयेगी, सब पर, पर अगर आपने जीवन में अच्छे कर्म किये होंगे, तो आपका अच्छा करके ही जायेगी,
आप और जानकारी के लिए google पर भी search कर सकते हैं, web page पर विकिपीडिया लगा है, उसपर भी search कर सकते हैं


